Care by Jabalpur Collector - इंटरव्यू के पहले सुधरी छात्र की मार्कशीट

Jabalpur Collector

Jabalpur : केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर में भेजे गये एक संदेश ने एक छात्र को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा गलत जारी कर दी गई अंकसूची में समय रहते सुधार करवाकर बड़ी राहत पहुंचाई है। इस छात्र को 4 मार्च को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा शार्ट सर्विस कमीशन कोर्स के लिए आयोजित साक्षात्कार में शामिल होना था।

छात्र आशुतोष शर्मा द्वारा केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर 7587970500 पर संदेश भेजकर रानी दुर्गावती विश्वविद्याल द्वारा तृतीय वर्ष की जारी की गई अंकसूची में साक्षात्कार के पहले सुधार करवाने का आग्रह किया था। आशुतोष ने संदेश में बताया कि उसे 4 मार्च को साक्षात्कार में शामिल होना है। इसके पहले विश्वविद्यालय द्वारा जारी अंकसूची में सुधार कराया जाना बहुत जरूरी है। छात्र ने बताया कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई तृतीय वर्ष की अंकसूची में प्रथम वर्ष के विषय भर दिये गये हैं और प्राप्तांकों में भी गलतियां की गई हैं। आशुतोष ने बताया कि उसने अंकसूची को सुधरवाने कई प्रयास किये किन्तु हर प्रयासों में उसे असफलता मिली। यहां तक कि विश्वविद्यालय के बेवसाईट पर दिये गये हेल्पलाइन नंबर पर भी उसने कई बार संपर्क किया पर उसकी कॉल अटेंड नहीं हुई। आखिरकार उसे केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर का सहारा लेना पड़ा।

केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर पर भेजे गये संदेश पर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा तुरंत संज्ञान लिया गया और छात्र के भविष्य को देखते हुए विश्वविद्यालय के संबंधित अधिकारी को तुरंत अंकसूची में सुधार करने के निर्देश दिये गये। संदेश भेजने के कुछ दिनों के भीतर ही सुधरी हुई अंकसूची मिल जाने पर आशुतोष ने कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा का इस मदद के लिए आभार व्यक्त किया और केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर को आम आदमी की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सराहनीय पहल बताया।

Post a Comment

0 Comments