Mandla - दीनदयाल रसोई शुभारंभ कार्यक्रम संपन्न

Deendayal Rasoi inauguration

Mandla : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दीनदयाल अंत्योदय योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत 100 रसोई केन्द्रों का ऑनलाईन शुभारंभ किया। उन्होंने इंदौर, उज्जैन, धार और छतरपुर के लाभार्थी एवं रसोई संचालकों से सजीव संवाद भी किया। जिले में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी, अनुराग चौरसिया तथा संबंधित उपस्थित थे।

नर सेवा ही नारायण सेवा - राज्यसभा सांसद श्रीमती उईके

शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद श्रीमती उईके ने कहा कि सरकार दीन-दुखियों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में दीनदयाल रसोई योजना का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। सभी सेवाभाव के इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि रसोई के संचालन के दौरान भोजन की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इसी प्रकार कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन करें।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि रसोई के संचालन में पारदर्शिता बरतें। सभी जनप्रतिनिधि एवं जिलेवासी रसोई के गुणवत्तापूर्ण संचालन में यथासंभव सहयोग करें। उन्होंने समाज के सभी व्यक्तियों को इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने की अपील भी की। इस दौरान श्रीमती उईके ने उपस्थित लोगों को खाना भी परोसा।

नगरपालिका रसोई के गुणवत्तापूर्ण संचालन में हरसंभव मदद करेगी।
नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला

Post a Comment

0 Comments