Seoni Corona Vaccination - वैक्सीनेशन सेंटर में सामने आई बड़ी लापरवाही

distrist hospital seoni

Seoni :- वैश्विक बीमारी कोविड-19 कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। इस बीमारी से बचाव के टीकाकरण (वैक्सीन) लगाने का काम जारी हैं। जिला अस्पताल में कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन लगाने का काम जारी हैं। कोविड-19 की वैक्सीन लगाने हर दिन बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी अस्पताल परिसर पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में वैक्सीन लगाने बनाए गए कोविड़ वैक्सीनेशन सेंटर (जीएनएम नर्सरी ट्रेनिंग सेंटर) में बनाया गया है। सोमवार को यहां बड़ी लापरवाही देखने को मिली, जहां वैक्सीनेशन सेंटर में ताला लगा होने के कारण वैक्सीन लगाने पहुंचे मरीजों को इंतजार करना पड़ा। शिकावा शिकायत कलेक्टर व जिला प्रशासन के आला अधिकारियों तक पहुंचने पर आनन-फानन में सेंटर का ताला तोड़कर वैक्सीनेशन (टीकाकरण) का कार्य शुरू कराया गया है। इस अव्यवस्था के लिए जीएनएम नर्सरी ट्रेनिंग सेंटर की प्रभारी प्राचार्य एमएन जोसेफ को जिम्मेदार बताया जा रहा हैं। इस मामले में वैक्सीनेशन सेंटर प्रभारी डॉ. लोकेश चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर कार्रवाई करने का आग्रह किया हैं।

कलेक्टर तक पहुंचा मामला

मामले की जानकारी जब कलेक्टर के पास पहुंची, तो मामले में संज्ञान लेकर कलेक्टर ने वैक्सीनेशन सेंटर में लगा तोड़ने व टीकाकरण का कार्य शुरू करने का निर्देश संबंधित कर्मचारियों को दिए। दरवाजे के बाहर लगा ताला तोड़कर ड्यूटीरत स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण कराने पहुंचे अधिकारी-कर्मचारियों का वैक्सीनेशन शुरू किया। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि जीएनएम नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर की प्रभारी प्राचार्य की लापरवाही के चलते लोगों को परेशान होना पड़ा हैं। बिना किसी सूचना के सेंटर में ताला लगा दिया। कोरोना जैसे मामले में इस प्रकार की लापरवाही पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। सोमवार सुबह करीब 11 बजे 10-12 महिला पुरुष वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गए थे लेकिन वहां ताला लगे रहने के कारण उन्हें काफी देर तक बाहर खड़े रहना पड़ा।

सीएमएचओ को दी जानकारी

इस मामले में वैक्सीनेशन सेंटर के प्रभारी डॉ. लोकेश चौहान का कहना है कि जीएनएम नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर की प्रभारी प्राचार्य एमएन जोसेफ द्वारा बरती गई इस लापरवाही की जानकारी सीएमएचओ को दे दी गई हैं, जिस पर अधिकारी आगे की कार्रवाई करेंगे। डॉ. चौहान ने बताया कि चाबी कहीं खो गई थी, सेंटर की प्रभारी जोसेफ विलंब से पहुंची। वैक्सीनेशन का काम समय पर हो सके और टीकाकरण कराने आए लोगों को परेशानी ना हो इसलिए मुख्य गेट में लगा ताला तोड़कर वैक्सीनेशन का काम शुरू कराया गया। इसके बाद टीकाकरण कार्य सुचारू रूप से चलता रहा।

325 को लगाया वैक्सीन

सोमवार को जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर में 160 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। साथ ही छपारा, कुरई समेत 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 165 लोगों का टीकाकरण किया गया हैं। जिले में 325 लोगों को सोमवार को वैक्सीन लगाई गई।

लक्ष्य हासिल करने हो रहे प्रयास

एक ओर जहां वैक्सीनेशन के प्रतिदिन मिलने वाले लक्ष्य से जिला अस्पताल पिछड़ा रहा हैं। वहीं सोमवार को वैक्सीनेशन सेंटर में ताला लगा होने के कारण अव्यवस्था फैल गई। जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर में सोमवार को वैक्सीन लगवाने के लिए निर्धारित समय पर कर्मचारी अधिकारी पहुंच गए। लेकिन सेंटर में ताला लगा हुआ था। इसके चलते वैक्सीन लगवाने वाले व स्वास्थ्य कर्मी काफी देर तक बाहर खड़े रहे।

Post a Comment

0 Comments