Sidhi Bus Accident Update - मंत्री श्री सिलावट और राज्य मंत्री श्री पटेल ने दुर्घटना पीड़ितों के परिजन को दी सांत्वना

Sidhi Bus Accident Update

मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan के निर्देश पर जल संसाधन मंत्री श्री Tulsi Silawat और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री राम खेलावन पटेल ने आज सीधी जिले के बस दुर्घटना स्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। मंत्रीद्वय ने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया और उन्हें सांत्वना दी। जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि घटना बहुत ही दु:खद तथा दुर्भाग्यपूर्ण है। दुर्घटना की उच्च-स्तरीय जाँच के आदेश दे दिये गये हैं। दुर्घटना पीडि़तों को हरसंभव सहायता दी जायेगी। दु:ख की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन पीडि़तों के साथ है।

अंतिम संस्कार के लिए 10-10 हजार रूपये की अंत्येष्टि सहायता प्रदान

दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के अंतिम संस्कार के लिए जिला प्रशासन ने 10-10 हजार रूपये की सहायता राशि मृतकों के परिजनों को नगद दी।

राज्य सरकार के साथ केन्द्र ने भी दी सहायता

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रत्येक मृतक के परिवार को केन्द्र सरकार की ओर से दो लाख रूपये और राज्य सरकार की ओर से पाँच लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है। दु:ख की घड़ी में हम पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं।

संयुक्त टीम ने किया राहत और बचाव कार्य

बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही रीवा संभाग के कमिश्नर श्री राजेश कुमार जैन, आईजी श्री उमेश जोगा तथा डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह तत्काल दुर्घटना घटना स्थल पर पहुँचे। उन्होंने राहत तथा बचाव कार्य की सतत निगरानी की। पुलिस, होमगार्ड तथा एनडीआरएफ की टीमों ने राहत एवं बचाव कार्य किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर बाणसागर नहर का पानी तत्काल रोका गया। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को बाहर निकाला गया। राहत और बचाव दल ने दुर्घटना में मृत 45 व्यक्तियों के शव बरामद किये। दुर्घटना स्थल पर सांसद सीधी श्रीमती रीति पाठक, विधायक चुरहट श्री शरदेन्दु तिवारी एवं विधायक सिहावल तथा पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने राहत तथा बचाव कार्य की निगरानी की। मौके पर चिकित्सकों का दल भी निरंतर कार्यरत रहा।

Post a Comment

0 Comments